तेज रफ्तार ने युवती ओर मासूम को रौंदा
कार सवार मौके से फरार, पुलिस उसकी तलाश में जुटी
इंदौर. राज नगर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है, यहां पर घर के बाहर रंगोली बना रहीं युवती और बालिका को तेज रफ्तार कार चालक ने रौंद दिया. हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग निकला. आक्रोशित रहवासियों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर पलटा दी. दिनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे रहवासियों को समझाने का प्रयास किया. घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
घटना सोमवार शाम चंदन नगर थाना क्षेत्र के राजनगर में घटित हुई. जहां 13 वर्षीय नव्या प्रजापत और 21 वर्षीय प्रियांशी दिनों अपने अपने घर के बाहर रंगोली बना रही थीं. तभी तेज रफ्तार कार चालक आया और दोनों को रौंदते हुए एक दुकान में जा घुस. आवाज सुनकर रहवासी एकत्रित हुए तो चालक कार छोड़कर भाग निकला. आसपास खड़े रहवासियों ने तत्काल दोनों घायल लड़कियों को अस्पताल पहुंचाया. रहवासियों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी, लेकिन पुलिस समय पर मौके पर नहीं पहुंची, तो आक्रोशित रहवासियों ने कार में तोड़फोड़ कर उसे पलटा दिया. बाद में पुलिस ने रहवासियों को शांत कराया. दोनों लड़कियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. एडिशनल डीसीपी आलोक कुमार शर्मा का कहना है कि दोनों लड़कियों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं कार चालक को तलाशने के लिए टीम को लगा दिया गया है.