ओंकारेश्वर पॉवर स्टेशन में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत समापन समारोह का आयोजन

भारत सरकार विद्युत मंत्रालय के निर्देषानुसार प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिनांक 16.05.2023 से दिनांक 31.05.2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा का समापन समारोह दिनांक 31.05.2024 को परियोजना प्रमुख श्री धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।परियोजना प्रमुख द्वारा इस अवसर पर समस्त कार्मिकों को संबोधित करते हुए इस बार के कार्यकम में पावर स्टेशन द्वारा आेंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट, वृद्वाश्रम एवं स्कुलों में स्वच्छता के लिए सामग्री का वितरण किया गया था। हमें पालीथीन के प्रयोग को बंद कर अधिक से अधिक कपडे से बने थैले का प्रयोग करना चाहिए।

परियोजना प्रमुख ने स्वच्छता का महत्व बतातें हुए सभी से अपील की गई की आप स्वच्छता की शुरूआत अपने घर एवं उसके आस-पास के क्षेत्र से करें, अगर हर व्यक्ति थोड़ा-थोड़ा प्रयास करेगा तो निष्चित ही हम एक स्वच्छ और स्वस्थ भारत बनाने में कामयाब हो सकेंगे। इसी क्रम में यह भी संकल्प लिया गया कि हर सप्ताह के अंतराल में परियोजना कालोनी एवं आसपास के क्षेत्र में एवं नर्मदा घाटों के लिए स्वच्छता अभियान को निरंतर जारी रखा जाएगा ।

परियोजना प्रमुख श्री धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता ड्राइंग,ं निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में विजेता कार्मिको एवं उनके बच्चों बधाई दी जिनमें कुमारी अनुशा सोलंकी, दिव्यांश भारती, निकुंज ताम्रकार, माज मोअज्ज्म, उदय प्रताप, मुदित सोंलकी, सुरभी रावल, मरियम मोअज्ज्म, निहारिका शर्मा, निधि रायके, पुर्वा रावल, जिज्ञासा रैगर, जैनब मोअज्ज्म, मैत्री खडायते, प्रिया , माही खडायते, याशिका सोलंकी, दिव्या वानखेडें एवं कार्मिको में श्री फणीश्वर कुमार , श्री मंगेश खरे, श्री निर्मल कुमार यादव, श्री मनोज कुमार घुगे, श्री मनोज भारती इत्यादि सभी को परियोजना प्रमुख द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। अंत में श्रीमती चंचला सिन्हा, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा स्वच्छता पखवाडे में सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (विद्युत) श्री एस.के वर्मा, श्री गोपाल खंडेंलवाल, महाप्रबंधक (सिविल) एवं पावर स्टेशन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण, कार्मिको के बच्चें एवं महिलाएं उपस्थित थी ।

Next Post

पुल से नीचे गिरा बाइक चालक, मौत

Sun Jun 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: बरगी थाना अंतर्गत ग्राम सालीवाड़ा में बेलघाट पुल से एक बाइक चालक नीचे गिर गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक ग्राम कोटवार  नोखेलाल झारिया 50 वर्ष निवासी ग्राम सालीबाड़ा […]

You May Like