एडी बाजार में प्रवेश किया स्मॉलकेस ने

बैंगलोर, 28 अक्टूबर (वार्ता) भारत के अग्रणी पोर्टफोलियो निवेश मंच स्मॉलकेस ने सोमवार को स्मॉलकेस ऐप पर बैंकों द्वारा दी जाने वाली उच्च ब्याज वाली सावधि जमा (एफडी) की पेशकश की घोषणा की।

स्मॉलकेस की विज्ञप्ति के अनुसार उसने एफडी की पेशकश के लिए शिवालिक बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, साउथ इंडियन बैंक, नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ साझेदारी की है। इसके तहत 10 लाख रुपये तक की जमा राशि पर अधिकतम 9.5 प्रतिशत ब्याज दर और 60 महीने की अवधि वाली सावधि जमा योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है।

विज्ञप्ति के अनुसार स्मॉलकेस पर सभी एफडी आरबीआई द्वारा विनियमित हैं और डीआईसीजीसी द्वारा बीमाकृत हैं। इस बीमा के अंतर्गत प्रति बैंक पांच लाख रुपए तक की एफडी राशि के लिए बीमा कवरेज प्रदान किया जाता है। स्मॉल केस एफडी बुकिंग से लेकर निकासी तक की प्रक्रिया डिजिटल रूप से संचालित करता है।

Next Post

जहां बाबा महाकाल बैठे हैं वह शहर छोटा कैसे हो सकता है, रोड शो में बोलीं मिस इंडिया

Mon Oct 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भगवान चिंतामन गणेश, महाकाल बाबा के दर्शन कर उज्जैन का किया आभार प्रकट उज्जैन: जब मेरी मिस इंडिया फेमिना बनाए जाने की यात्रा चल रही थी, उस दौरान मुझे कई लोग पूछते थे कि छोटे से शहर […]

You May Like

मनोरंजन