पति निकला कातिल, आरोपित गिरफ्तार

जबलपुर: खितौला थाना अंतर्गत  ग्राम निगवानी निवासी अंजना कोरी 28 वर्ष की हुई अंधी हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जांच में पाया गया पति ने पत्नी का गला घोंटकर हत्या की थी। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है।  एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा ने बताया कि अंजना कोरी की शादी लगभग 5 वर्ष ग्राम निगवानी निवासी पवन कोरी के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुयी थी जिनके बच्चे नहीं है।  31 मार्च को अंजना की अचानक तबियत बिगड़ गई थी जिसे उपचार के लिए सिहोरा अस्पताल ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गई।

दौरान मर्ग जांच मृतिका श्रीमती अंजना कोरी के मायके पक्ष के कथन लेख लिये गये, जिस पर पाया गया कि अंजना कोरी एवं पवन कोरी की शादी जून 2019 में सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार हुयी थी। पति पवन कोरी शादी के बाद से छोटी छोट घरेलू बातों केा लेकर आये दिन अंजना के साथ मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करता था। जिसे अंजना कोरी के भाई माता पिता द्वारा कई बार समझाया गया किन्तु पवन कोरी के आचरण में कोई सुधार नहीं आया। जांच में पाया गया कि मृतिका के गर्दन में 2 जगह किसी वस्तु की रगड़ लगने जैसे नीले निशान बने दिखे थे।

पीएम रिपोर्ट मे मृतिका के गले में गला घोंटने के निशान पाया जाना तथा गर्दन की कार्टिलेज बोन का टूटना लेख किया गया है। पीएमकर्ता डाक्टर से क्योरी करायी गयी, डाक्टर द्वारा क्योरी रिपेार्ट में उक्त चोट मृत्यु पूर्व रस्सी नुमा वस्तु से आना एवं उक्त चोट से श्रीमति अंजना की मौत होने की सम्भावना बतायी गई । परिजनेां के कथनो एवं प्राप्त पीएम रिपोर्ट, क्यूरी रिपोर्ट पर सम्पूर्ण मर्ग जांच पर पति पवन कोरी द्वारा श्रीमति अंजना कोरी की गला दबाकर हत्या कर साक्ष्य छिपाना पाया जाने पर आरोपी  पति पवन कोरी 26 वर्ष  निवासी ग्राम निगवानी खितौला के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Next Post

सुबह से मंडराए बादल, बूंदाबांदी का दौर चला

Mon Apr 8 , 2024
पश्चिमी विक्षोभ के असर से बदली मौसम की रंगत    जबलपुर:  नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से एक बार फिर मौसम की रंगत बदल गई। रविवार को सुबह से बादल छाए रहे। इस दौरान रूक-रूककर हल्की बूंदाबांदी भी होती रही। बीच-बीच में सूर्यदेव भी निकलने को बेताब हुए लेकिन बादलों […]

You May Like