नवभारत न्यूज
दमोह.करंट लगने मां बेटी की मौत हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है, मां-बेटी को इलाज के लिए तत्काल परिवार जन दमोह जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां ड्यूटी रत डॉक्टर विक्रम पटेल ने चेकअप उपरांत ईसीजी कराकर मृत घोषित कर दिया. प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस ने बेटी वैष्णवी 7 वर्ष व मां सपना लोधी पिता मुलायम सिंह लोधी ग्राम बनवार थाना नोहटा की मौत हो जाने पर पुलिस जांच में जुटी हुई है, मां-बेटी के शव को सुरक्षित जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है.