निवास कस्बे के फुटपाथ अतिक्रमण कारियों पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

तहसीलदार सहित पुलिस भारी संख्या में रही मौजूद

निवास :भयंकर अतिक्रमण से जूझ रहे तहसील सरई के निवास, पापल ग्राम में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जहां तहसीलदार सरई चन्द्रशेखर मिश्रा राजस्व, पुलिस, पंचायत के दल-बल के साथ मुख्य बाजार पहुंच गए।ग्राम निवास में 87 तथा पापल के 76 अतिक्रमणकारियों ने निगरी-सरई मुख्य मार्ग शासकीय सड़क एवं उसके किनारे अतिक्रमण किया गया था। जिनके विरुद्ध विधिवत धारा 248 म.प्र. भू-राजस्व संहिता 1959 के तहत तहसील न्यायलय में प्रकरण दर्ज कर सुनवाई में लिया गया था।

सभी के पक्ष समर्थन सुनने के बाद बेदखली का आदेश पारित किया गया। उक्त आदेश के परिपालन में सभी को अपना अतिक्रमण हटाए जाने के लिए नोटिस जारी की गई थी। परंतु अतिक्रमण करता होने नोटिस में सूचित होने के बाद भी सड़क के किनारे अपना अतिक्रमण बनाए रखा। स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्राम पंचायत के सरपंचों के द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के लिए अनुरोध किया गया था। उक्त अतिक्रमण को सोमवार को हटा दिया गया।

अतिक्रमणकरियों में हड़कंप का माहौल था। कुछ ने खुद से तो कुछ पर बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। अतिक्रमणकारियों की एक न चली। विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व ही निवास में रोड एक्सीडेंट में एक छात्र की मृत्यु हो गई थी। व्यापक अतिक्रमण के कारण वाहनों के आवागमन में बाधा उत्पन्न होती थी। तहसीलदार सरई चन्द्रशेखर मिश्रा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की व्यापक कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान पुलिस की कमान निगरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विनय शुक्ला ने सम्हाली।

Next Post

जिले के 45 समितियों मे अब तक ढाई लाख क्विंटल धान का हुआ उपार्जन

Tue Dec 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 14 लाख क्विंटल खरीदी का है लक्ष्य, समितियों से धान का परिवहन न होने से अव्यवस्थाओं जैसे आलम सिंगरौली : जिले में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज ज्वार एवं बाजरा […]

You May Like