नशे में चूर थे कार सवार, मकान क्षतिग्रस्त, गृहस्थी बर्बाद
जबलपुर: केण्ट थाना अंतर्गत हेलटगंज में एक बेकाबू कार ने तांड़व मचाया। तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर दीवार को तोडक़र सीधे घर में जा घुसी। हादसे के बाद परिवार दहशत में आ गया। गमीनत रही कि परिवार पूरी तरह से सुरक्षित हैं परंतु मकान जहां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है तो गृहस्थी बर्बाद हो गई है। बताया जाता है कि कार सवार शराब के नशे में चूर थे।
जानकारी के मुताबिक कमलेश कुमार बिरहा 48 वर्ष निवासी हेलटगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने परिवार के साथ रात्रि मे सो रहा था लगभग 1-30 बजे उसे घर के में एक गाड़ी की तेज आवाज आई तो उसकी नींद खुल गयी, बाहर जाकर देखा तो कार क्रमांक एमपी 20 सीडी 3178 दीवाल तोडते हुये उसके घर के अंदर घुस गयी थी जिससे दीवाल एवं चौखट , सामने का कमरा, फ्रिज टीव्ही गैस चूल्हा, सिलिंग फैन एवं बर्तन टूट क्षतिग्रस्त हो गये ।
कार चालक के द्वारा तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उसके घर के सामने कार घुसा देने से उसके घर की दीवाल, चौखट एवं गृहस्थी के सामान का नुकसान हुआ है। बताया जाता है कि कार में तीन युवक और एक युवती सवार थे और चारों नशे में धुत थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार जब्त कर ली हैं।