भोपाल, 23 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने गुना जिले में खाद वितरण में पक्षपात का आरोप लगाते हुए इस मामले में प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।
श्री सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, “डीएपी खाद के वितरण में पक्षपात स्वीकार नहीं किया जा सकता। कलेक्टर गुना, कृपया पता लगायें पिछले एक सप्ताह में कौन से किसान हैं, जिन्हें निर्धारित खाद संख्या से अधिक खाद दिया गया है। किसानों को प्रशासन द्वारा शिकायत करने पर 151 में बंद करने की धमकी दी जा रही है। मैं 26 अक्टूबर को आपसे मिल कर गुना आरोन राघौगढ़ चॉंचौड़ा मधुसूदनगढ़ खाद वितरण केंद्र व मंडियों में जाउंगा। सोयाबीन की फसल के दाम 6000 रुपए प्रति क्विंटल होना चाहिए। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मामा जी ने सोयाबीन 4892 रुपए प्रति क्विंटल में शासकीय ख़रीद का वादा किया था। शासकीय ख़रीद अभी तक शुरू नहीं हुई किसान को खाद बीज खरीद कर बोवनी करना है। दीवाली आ रही है मजबूरी में उसे सोयाबीन 3500-4000 रुपए में बेचना पड़ रहा है। ये डबल इंजन की सरकार में भाजपा के विधायक, सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कहाँ हैं?”