जबलपुर:तिलवारा पुलिस ने आई.टी पार्क रोड फेस-2 बरगी हिल्स कलोनी रोड के पास घेराबंदी करते हुए एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से एक कट्टा, एक कारतूस जब्त किया गया। टीआई ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि अवैध हथियार लिये घूम अनुराग उर्फ अनुज रजक निवासी क्रेशर बस्ती को दबोचा गया है।
आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुये पूछताछ की जा रही है कि उसे उक्त कट्टा, कारतूस कहां से और कैसे मिला। उल्लेखनीय है कि पकडे गये आरोपी अनुराग उर्फ अनुज रजक के विरूद्ध पूर्व से आम्र्स एक्ट के 3 अपराध दर्ज है।