नगर पंचायत मऊगंज सीएमओ और उपयंत्री पर गिरी निलंबन की गाज

रीवा।मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान ऑनलाइन में विभिन्न जिलों के आवेदकों की समस्याएं सुनी. रीवा जिले के आवेदक की प्राकृतिक दुर्घटना में भैंस के मरने पर राहत राशि के प्रकरण की सुनवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक आपदा पीडि़तों को समय पर राहत राशि दें. इसमें देरी करने वाले पर कड़ी कार्यवाही करें. कलेक्टर रीवा लापरवाही बरतने वाले तहसीलदार को निलंबित करें. राहत राशि के प्रकरण एक माह में निराकृत करें. प्रकरण के संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि आवेदक को पशु हानि की राहत राशि का भुगतान कर दिया गया है. प्रकरण देर से प्रस्तुत करने वाले नायब नाजिर को निलंबित कर दिया गया है. मऊगंज जिले के आवेदक सुनील साहू ने बताया कि उनकी बस्ती में पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से डेढ़ वर्ष से पानी नहीं आ रहा है. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि पेयजल बहुत गंभीर समस्या है. पेयजल से जुड़ी हर कठिनाई को दूर करके आमजनता को पेयजल उपलब्ध कराएं. प्रकरण के संबंध में कलेक्टर मऊगंज संजय कुमार जैन ने बताया कि पाइपलाइन में सुधार करा दिया गया है. प्रकरण में लापरवाही बरतने पर प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी मऊगंज महेश पटेल को निलंबित कर दिया गया है. इसी प्रकरण में लापरवाही बरतने पर उपयंत्री राजेश प्रताप सिंह को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. पाइपलाइन क्षतिग्रस्त निर्माण करने वाली एजेंसी के विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है.

Next Post

‘आप’ सरकार ने डीटीसी को बर्बाद किया: रेखा गुप्ता

Fri Mar 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) को पूरी तरह से बर्बाद करने का शुक्रवार को आरोप लगाया। श्रीमती गुप्ता ने डीटीसी को लेकर […]

You May Like

मनोरंजन