नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) को पूरी तरह से बर्बाद करने का शुक्रवार को आरोप लगाया।
श्रीमती गुप्ता ने डीटीसी को लेकर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट पर आज विधानसभा में कहा कि पिछली सरकार ने डीटीसी को बहुत ही बुरी स्थिति में पहुंचा दिया है। ‘आप’ सरकार ने दिल्ली की यातायात जरूरत को पूरा करने वाली डीटीसी को घाटे में पहुंचाने का काम किया है। पूर्ववर्ती सरकार की काम करने का कोई मनसा नहीं थी। दिल्ली में 814 रूट बनते थे, लेकिन उस पर बसें नहीं चलती थी, केवल 400 रूट पर बसें चली।
उन्होंने कहा, “कैग रिपोर्ट पढ़ते हुए मुझे ये लगा कि डीटीसी का दुरुपयोग और कुप्रबंधन करके इसे बर्बाद कर दिया गया। ये आय का भी साधन हो सकता था, लेकिन ‘आप’ ने केवल नुकसान ही किया। केंद्र से मिले 233 करोड़ को भी खर्च नही कर पाए ये लोग, जो नुक्सान 60 करोड़ का था, वो 80 करोड़ पर आ गया है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि खराब हुई बसों को ठीक नहीं करने के कारण 668 करोड़ का नुकसान हुआ। बसों को खरीदने के लिए केंद्र सरकार 233 करोड़ रुपये दिये, लेकिन पूर्ववर्ती सरकार ने उसका इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने कहा, “ वर्ष 2015 में बसों की संख्या 4,344 थी, वह 2023 में घटकर सिर्फ 3,937 रह गई है, और अब उसमे भी कमी हो गई।”
उन्होंने कहा कि अभी भी डीटीसी के चार हजार चालक बिना काम के वेतन ले रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार सुविधा को बेहतर बनायेगी। अंतरराज्यीय बस अड्डों को विकसित किया जाएगा।”