उज्जैन। निजामुद्दीन ट्रेन में छात्र को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बदमाशों द्वारा लूटने का मामला सामने आया है आज सुबह ट्रेन के उज्जैन पहुंचने पर बेसुध छात्र को जीआरपी ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत में सुधार आने पर बयान दर्ज किए गए।
चरक भवन में भर्ती आगर जिले के लालाखेड़ी में रहने वाले दिनेश पिता भीमसिंह ने बताया कि वह दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। सोमवार को निजामुद्दीन ट्रेन से उज्जैन आ रहा था। कोच में उसे तीन से चार युवक मिले जिन्होंने पहले खाने के लिए नमकीन दिया लेकिन उसने मना कर दिया कुछ देर बाद युवकों ने उसे कोल्डड्रिंक दी। उसने कोल्ड ड्रिंक के दो-तीन घूंट पिए उसके बाद युवकों ने उसे ऊपरी सीट पर सोने के लिए कहा। रात का सफर होने पर वह ऊपर सीट पर जाकर सो गया। मथुरा पहुंचने पर नींद खुली तो चक्कर आने लगे और सर में दर्द महसूस हुआ। कोल्ड ड्रिंक्स लाने वाले युवक कोच में नहीं थे वहीं उसका ट्रॉली बैग और तीन मोबाइल, लैपटॉप और अन्य सामान गायब था। दिनेश का कहना था कि उसकी हालत बिगड़ रही थी। ट्रेन के उज्जैन पहुंचने पर कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। उसके बाद उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। जीआरपी का कहना था कि मामला मथुरा के आसपास होना सामने आ रहा है मामला दर्ज कर जांच के लिए संबंधित जीआरपी थाना पुलिस को भेजा जाएगा। विदित हो कि लंबे समय बाद चलती ट्रेन में नशीला पदार्थ खिलाकर युवक के साथ वारदात होना सामने आया है। कुछ साल पहले तक लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आती रही। लेकिन जीआरपी और आरपीएफ की निगरानी बढऩे पर वारदातें कम हो गई थी। वैसे ट्रेनों में भीड़ का फायदा उठाकर पर्स, मोबाइल और चेन चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।