काम को गति देने के लिए एक ठेकेदार को ज्यादा कार्य ना देंः महापौर

विधानसभा 5 के विधायक और पार्षदों के साथ बैठक

इंदौर: आज सिटी बस ऑफिस में विधानसभा 5 के विकास कार्यों और समस्याओं को लेकर महापौर और आयुक्त ने बैठक ली. बैठक में क्षेत्रीय विधायक और पार्षदों के साथ झोन वार अधिकारियों वार्ड की समस्या और परेशानी हल नहीं होने का कारण पूछा गया. इसके बाद महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों और समस्या का निराकरण समय सीमा में करे। उन्होंने यह भी कहा कि किसी एक ठेकेदार को चार से अधिक कार्य न दे ताकि कार्यों में रुकावट ना हो.

आज दोपहर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेन्द्र हार्डिया एवं आयुक्त शिवम वर्मा ने विधानसभा 5 के सभी पार्षदों के साथ बैठक कर समस्या और निराकरण पर चर्चा की. बैठक के दौरान पिछले दो सालों में विकास कार्य कितने पूरे हुए और कितने शेष है, साथ ही कौन-कौन से कार्य आवश्यक है, जो किया जाना है? इस संबंध में पार्षद से वार्ड वार चर्चा की गई. बैठक के दौरान यह बात सामने आई कि ठेकेदारों द्वारा काम की अधिकता के कारण निर्माण कार्य की गति धीमी हो रही है. महापौर भार्गव ने उक्त समस्या के लिए निर्देश दिए किसी भी ठेकेदार को 4 से अधिक कार्य एक साथ नहीं दें ताकि निर्माण कार्य में तेजी लाई जा सके और गुणवत्ता पर गौर किया जा सके.

साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को कहा कि प्रत्येक झोन के अपर आयुक्त महीने में एक बार संबंधित झोन के पार्षदों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करें, ताकि विकास कार्यों में गति बनी रहे. बैठक में महापौर परिषद सदस्य नंदकिशोर पहाडिया, राजेश उदावत, अभिषेक शर्मा बबलू, पार्षद संगीता महेश जोशी, पुष्पेन्द्र पाटीदार, प्रणव मंडल, मुद्रा शास्त्री, सुनीता दिनेश सोनगरा, विजयलक्ष्मी गौहर, राजीव जैन, मलखानसिंह कटियार, महेश बसवाल, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अभिलाष मिश्रा,अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डी आर लोधी, संबंधित जोनल अधिकारी, विधानसभा 5 महापौर प्रतिनिधि विवेक सिन्हा, अन्य उपस्थित थे.

पहले टीएनसी से सेंट्रल लाइन लें
बैठक में विधानसभा 5 की प्रमुख सड़कों,चौराहे के विकास, सीवरेज, पेयजल वितरण सहित अन्य कार्यों पर चर्चा हुई. इस दौरान साकेत नगर चौराहा रोड के शेष काम को प्राथमिकता से आगामी 2 माह में पूर्ण करने तय हुआ है. महापौर भार्गव ने अधिकारियों को कहा कि निर्माण कार्य शुरू करने से पहले टीएनसी से सेन्ट्रल लाइन प्राप्त कर लें

Next Post

शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई

Tue Oct 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुलिस स्मृति दिवस का हुआ आयोजन इंदौर: कर्तव्यपथ पर प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 अक्टूबर को 15वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल महेश गार्ड लाईन इन्दौर में […]

You May Like

मनोरंजन