कर्तव्य की वेदी पर प्राण देने वालों की कमी नहीं: आईजी

*पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को दी सलामी*

 

ग्वालियर। कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद जवानों को सलाम करने के लिए सुबह से ही शहीद परेड मैदान में पुलिस के जवान और अफसर पहुंचे। शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए मातमी धुन पर शस्त्र झुकाए गए और शपथ ली गई कि देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए अपने कर्तव्यों से कभी पीछे नहीं हटेंगे।

सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस पर एसएएफ बटालियन की 14वीं वाहिनी शहीद परेड मैदान पर देश की रक्षा की खातिर अपनी जान देने वाले शहीद जवानों को सलाम किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईजी अरविन्द सक्सैना ने कहा कि देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए हम सभी ने इस वर्दी को पहना है। हमारा कर्तव्य है कि पीडि़त की मदद करें और दुश्मनों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ें। देश की रक्षा के लिए जिन लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी है, ऐसे लोगों के प्रति अपनी निष्ठा बनाए रखें। सुबह जैसे ही मातमी धुन बजना शुरू हुई तो परेड में लगे जवानों ने शस्त्र झुका दिए। इसके बाद सभी ने राष्ट्रीय ध्वज के सामने एकता और भाईचारे की शपथ ली। इस मौके पर कर्तव्य ध्वनि के साथ शहीदों को सलाम किया गया और अफसरों व जवानों ने पुष्प अर्पित किए।

शहीद दिवस परेड के दौरान बताया गया कि इस वर्ष कुल 216 पुलिसकर्मी और अधिकारी भारत वर्ष में शहीद हुए हैं।

परेड में आईजी अरविन्द सक्सैना, आईजी एसएएफ मिथिलेश शुक्ला, डीआईजी अमित सांघी, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिह, 13वी बटालियन के कमांडेंट शैलेंद्र सिंह चौहान, 14 बटालियन के कमांडेंट डॉ. शिवदयाल सिंह सहित अन्य पुलिस अफसर और जवान मौजूद थे। इस मौके पर समाजसेवियों ने पुष्प अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

Next Post

शहीद स्मृति दिवस पर शहीदों को किया नमन 

Mon Oct 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज खंडवा। पुलिस लाइन खंडवा में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया। दिनांक 21 अक्टूबर 1959 को हॉट स्प्रिंग लद्दाख मे 10 सीआरपीएफ के जवानों ने देश के […]

You May Like