प्रमुख सचिव ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारियों का लिया जायजा

नवभारत न्यूज

रीवा, 21 अक्टूबर, रीवा में 23 अक्टूबर को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय राघवेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम स्थल कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. प्रमुख सचिव ने कहा कि रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का पहली बार आयोजन हो रहा है. कई बड़े उद्योगपति और निवेशक इसमें शामिल होने के लिए रीवा आ रहे हैं. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तीन हजार से अधिक छोटे बड़े उद्योगपतियों तथा उद्यमियों ने पंजीयन कराया है. इनके स्वागत में कोई कोर कसर न रखें. मुख्यमंत्री उद्घाटन समारोह के बाद प्रमुख उद्योगपतियों से वन टू वन संवाद करेंगे. प्रमुख सचिव ने कहा कि कार्यक्रम स्थल में उद्घाटन समारोह ऑडिटोरियम के मुख्य हाल में होगा. इसके साथ-साथ परिसर में विभिन्न विभागों तथा प्रमुख उद्योगों की प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है. पत्रकारों के लिए सभी सुविधाओं से युक्त मीडिया सेंटर बनाया गया है. कार्यक्रम स्थल में आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए तैनात अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से अपना कार्य करें. प्रमुख सचिव ने कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था, साज-सज्जा तथा वाहनों की पार्किंग के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए. मौके पर उपस्थित प्रबंध संचालक एमपीआईडीसी चन्द्रमौलि शुक्ला, रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद तथा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी. इस अवसर पर डीआईजी एसपी पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

Next Post

जन सेवा वितरण के लिए भू-लेखों तक निर्बाध पहुंच आवश्यक : शिवराज

Mon Oct 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 21 अक्टूबर (वार्ता) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान कहा है कि केंद्र और राज्यों की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सार्वजनिक सेवा वितरण की प्रभावशीलता और दक्षता बढ़ाने के लिए भूमि […]

You May Like

मनोरंजन