इंदौर: शहर के रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो या नहीं हो, लेकिन उप स्टेशन लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन बिल्डिंग का काम शुरू हो गया है. लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग 18 करोड़ की लागत से एक साल में बनेगी.शहर में यात्रियों बढ़ती संख्या को देखते हुए रेल मंत्रालय भी इंदौर के अलग अलग इलाकों में सुविधाएं बढ़ता जा रहा है. शहर में एक तरफ राऊ और महू रेलवे स्टेशन का विकास कर रहा है.
दूसरी तरफ देवास उज्जैन लाइन का दोहरीकरण पूरा होने बाद अब लक्ष्मी बाई नगर रेलवे स्टेशन का विकास कर रहा है. लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर नए प्लेटफार्म बनाने का काम चल रहा है. वही स्टेशन के पास स्टेशन बिल्डिंग निर्माण का काम भी शुरू हो चुका है. लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन बिल्डिंग का ठेका उज्जैन की महेश्वरी ऑटो वर्क्स को 18 करोड़ में दिया गया है. स्टेशन बिल्डिंग एक साल में बन कर तैयार हो जाएगी। स्टेशन निर्माण का काम शुरू हो गया है.