एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ 5 प्रतिशत बढ़ा

मुंबई 19 अक्टूबर (वार्ता) निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 16821 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 15980 करोड़ रुपये की तुलना में 5.3 प्रतिशत अधिक है।

बैंक ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि दूसरी तिमाही में शुद्ध ब्याज आय लगभग 10 प्रतिशत बढ़कर 30,114 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 27,385 करोड़ रुपये थी। बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (जीएनपीए) तिमाही के लिए 1.36 प्रतिशत रहीं, जबकि एनएनपीए 0.41 प्रतिशत रही।

बैंक ने कहा कि सितंबर तिमाही में उसकी कुल जमाराशि 15.1 प्रतिशत बढ़कर 25,00,100 करोड़ रुपये हो गई, जबकि सकल अग्रिम में सालाना आधार पर 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह 25,19,000 करोड़ रुपये हो गई।

Next Post

अमेरिका के साथ संबंध सकारात्मकता के नए दौर में, महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में भागीदारी संभव : गोयल

Sat Oct 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (वार्ता) वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका के साथ भारत के संबंधों के वर्तमान दौर को ‘एक नयी और अभूतपूर्व सकारात्मकता भरा” बताते हुए शनिवार को कहा कि भारत महत्वपूर्ण खनिजों […]

You May Like

मनोरंजन