भदभदा तालाब से बरामद हुआ युवक का शव 

भोपाल, 19 अक्टूबर. रातीबड़ पुलिस ने भदभदा तालाब से एक युवक की लाश बरामद की है. मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान कर ली गई है. हालांकि परिजनों के बयान नहीं होने के कारण घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात भदभदा तालाब से एक शव बरामद हुआ था. तलाशी में मृतक के पास आधार कार्ड मिला, जिसमें कृष्णा चौहान पुत्र राधेश्याम (36) निवासी इमली बाजार, राऊ इंदौर लिखा हुआ था. रातीबड़ पुलिस ने इंदौर पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि कृष्णा चौहान दो साल पहले इंदौर में रहता था और टेलरिंग का काम करता था. बाद में वह बगैर बताए वहां से पत्नी और बच्चों को लेकर भोपाल आ गया. यहां वह कोलार इलाके में कहीं पर रहता था. भोपाल आने के बाद उसने अपने सारे मोबाइल नंबर बदल लिए थे. उसके बाद से परिजन और ससुराल वालों से उसका संपर्क नहीं रहा. इसी बीच किसी तरह से उसके चाचा ससुर और भाई से पुलिस ने संपर्क कर घटना की जानकारी दी तो वह भोपाल पहुंचे. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बीती 17 अक्टूबर को कृष्णा ने पत्नी से बोला कि उसके पेट में तेज दर्द हो रहा है, इसलिए डॉक्टर के पास जा रहा है. उसके बाद से वह न तो घर लौटा और न ही पत्नी से संपर्क किया.

Next Post

करेंट लगने से एक तेंदुआ की मौत 

Sat Oct 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज बालाघाट   जिले के वनांचल क्षेत्र कान्हा से लगे बिरसा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भूतना ग्राम में वन प्राणी तेंदुआ की करंट लगने मौत हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार […]

You May Like