बूथों में 23 एवं दो दिन घर-घर पिलाई जाएगी पोलियों की दो खुराक

राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान 23 जून के लिए जिलास्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

सिंगरौली :राष्ट्रीय पल्सपोलियों अभियान 23 से 25 जून तक आयोजित किया जाना है। जिस के लिए आज जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन डॉ. एनके जैन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता एवं डीपीएम सुधांसु मिश्रा की उपस्थिति में आयोजित किया गया।डॉ. पंकज सिंह जिला टीका करण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दिवस 23 जून कोपोलियों रविवार के रूप में बूथ की स्थापना कर पोलियों की खुराक पिलायी जायेगी तथा 24 एवं 25 जून को घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के सभी छूटे हुए बच्चों कोपोलियों की खुराक पिलायी जायेगी।

इसके पूर्व डॉ. पवन तिवारी एसएमओडब्ल्यूएचओ द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से राष्ट्रीय पल्सपोलियों अभियान की समस्त गतिविधियों के संबंध में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की उपस्थिति में चर्चा हुई। जिसमें सशक्त माइक्रोप्लान निर्माण किये जाने, तैयार माइक्रोप्लान का रीव्यूकर आदेश जारी किये जाने, सुपरवाईजरी प्लान, आईईसी गतिविधियां, निर्धारित समय-सीमा में समस्त मैदानी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण किये जाने, जिला टास्कफोर्स की बैठक आयोजित कर अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करने, एसडीएम की अध्यक्षता में ब्लॉक टास्कफोर्स की बैठक आयोजित किये जाने, कोल्डचैन सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

Next Post

20 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर पकड़े

Sat Jun 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर : कार में अवैैध शराब भरकर ले जा रहे दो तस्करों को बेलगढ़ा थाना पुलिस ने ग्राम चिटोली के पास से चैकिंग के दौरान पकड़ा है। पुलिस ने शराब तस्करों से 20 पेटी अवैध शराब और […]

You May Like