आईपीएल टीमें 31 अक्टूबर तक कर सकती है रिटेंशन

नयी दिल्ली (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की नीलामी के लिए टीमों के पास रिटेंशन फाइनल करने की डेडलाइन 31 अक्‍तूबर रखी गई है।

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के नये नियमों के तहत फ्रैंचाइजी संयुक्‍त रूप से रिटेंशन और राइट टू मैच विकल्‍प चुन सकती हैं। नियमों के तहत अधिकतम छह खिलाड़ी रिटेन किया जा सकता हैं।

आईपीएल की जारी विज्ञप्ति के अनुसार, “रिटेंशन और आरटीएम के लिए अपना संयोजन चुनना आईपीएल फ्रैचाइजी के अपने विवेक पर है। छह रिटेंशन या आरटीएम हो सकते हैं,‍ जहां पांच अधिकतम कैप्‍ड खिलाड़ी और दो अधिकतम अनकैप्‍ड खिलाड़ी।”

रिटेंशन में अगर कोई खिलाड़ी 31 अक्‍तूबर से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण कर कर लेता है तो उसको कैप्‍ड माना जाएगा। लेकिन अगर कोई रिटेन हुआ अनकैप्‍ड खिलाड़ी नीलामी से एक दिन पहले भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण करता है तो उसको अनकैप्‍ड ही माना जाएगा। बड़ी नीमाली को भी बढ़कर 20 करोड़ रूपये किया गया है। इसके तहत अब हर फ्रैचाइजी के पास 120 करोड़ खर्च करने को होंगे। जिसमें से 75 करोड़ खिलाड़ियों पर खर्च करने होंगे।

Next Post

ज़ी अनमोल सिनेमा पर 02 अक्टूबर को होगा फिल्म ‘ब्रो’ का वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर

Mon Sep 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) ज़ी अनमोल सिनेमा पर 02 अक्टूबर को पवन कल्याण और साई धरम तेज की सुपरनैचुरल-कॉमेडी फिल्म ‘ब्रो’ का वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर होगा। ज़ी अनमोल सिनेमा बुधवार, 02 अक्टूबर को शाम 7 बजे फिल्म ब्रो का […]

You May Like

मनोरंजन