अंतर्राष्ट्रीय तस्करों की जानकारी जुटा रही एनसीबी
बांग्लादेश तक ड्रग तस्करी का हुआ खुलासा
भोपाल, 19 अक्टूबर. राजधानी के कटारा हिल्स स्थित बगरौदा औद्योगिक क्षेत्र में एमडी नशे की फैक्टरी का खुलासा होने के बाद गिरफ्तार किए गए चौथे आरोपी प्रेमसुख पाटीदार को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में ड्रग तस्करी के तार बांग्लादेश से जुड़ते हुए पाए गए हैं. एनसीबी द्वारा तस्कर के अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन की जानकारी जुटा रही है. उसके बाद जल्द ही एक और बड़ी कार्रवाई होने की संभावना है. दिल्ली एनसीबी और एटीएस गुजरात की संयुक्त टीम ने बीती 6 अक्टूबर को बगरौदा स्थित एक फैक्टरी पर छापा मारा था. इस फैक्टरी पर एमडी नशा बनाया जा रहा था. एनसीबी ने इस मामले में भोपाल निवासी अमित चतुर्वेदी और महाराष्ट्र निवासी सान्याल बाने को गिरफ्तार किया था. दोनों से हुई पूछताछ के बाद मंदसौर से हरीश आंजना को पकड़ा गया. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि हरीश आंजना मंदसौर के ही रहने वाले प्रेमसुख पाटीदार की मदद से ड्रग की सप्लाई कर रहा था. उसके बाद एनसीबी और स्थानीय पुलिस प्रेमसुख पाटीदार की तलाश कर रही थी. सरेंडर के दौरान खुद को मारी थी गोली लगातार दबाव बढऩे के बाद बीती 11 अक्टूबर को प्रेमसुख पाटीदार मंदसौर के अफजलपुर थाने में सरेंडर करने पहुंचा था. इस दौरान उसने देशी पिस्टल से खुद के पैर पर गोली मार ली थी. पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल से छुट्टी होने के बाद एनसीबी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसे भोपाल न्यायालय में पेश करने के बाद पूछताछ के लिए 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है. अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करों का होगा खुलासा सूत्रों का कहना है कि प्रेमसुख पाटीदार से पूछताछ के बाद अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करों का खुलासा होने की उम्मीद है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वह बांग्लादेश तक ड्रग की सप्लाई कर चुका है. उसके पहले प्रेमसुख अफीम की तस्करी करता था, जिसमें वह जेल भी जा चुका है. पूछताछ के दौरान होने वाले खुलासे के बाद एनसीबी मध्यप्रदेश में एक और बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. यह था मामला आरोपियों ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्टरी को पचास हजार रुपये महीने किराए पर लिया था. उन्होंने फैक्टरी मालिक को साबुन फैक्टरी खोलने की जानकारी दी थी, लेकिन वह यहां एमडी ड्रग बना रहे थे. छापे के दौरान फैक्टरी से 1800 करोड़ रुपये की ड्रग औैर कच्चा माल जब्त किया गया था. इसके अलावा एक गोदाम पर भी छापा मारा गया था, जहां से करीब तीस लाख रपये का कच्चा माल जब्त हुआ था. 0000