शुक्रवार रात शहर से मजदूरी कर मेनगांव लौटते समय हुआ था हादसा
खरगोन। शहर से बह रही कुन्दा नदी रपट पर बाइक से बहाव के बीच नदी पार करते बह गए बालक का शव 37 घण्टे बाद ग्राम भाडली के समीप बरामद हुआ। मेनगांव निवासी 17 वर्षीय बालक श्रीकृष्ण वर्मा शुक्रवार रात करीब 8 बजे बह गया था। शनिवार दिनभर एनडीआरएफ की टीम बालक को तलाशती रही लेकिन पता नही लगा सकी। रविवार सुबह रपट से करीब 300मीटर दूर बालक का शव बरामद हुआ। ग्रामीणों ने शव नजर आने पर पुलिस को सूचना दी। शव मिलने की सूचना के बाद परिवार में मातम पसर गया। अब तक बेटे के सकुशल होने की उम्मीद लगाए बैठे परिवार में मायूषी छा गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया। बालक की तलाश के दौरान शनिवार को प्रशासनिक ओर पुलिस अधिकारी भी निगरानी रखे रहे थे।