भोपाल, 20 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा में आज नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में एक कांग्रेस विधायक ने जहां कुंभकर्ण का भेष रखा, वहीं कुछ दूसरे विपक्षी विधायकों ने बीन बजाकर प्रतीकात्मक तरीके से कुंभकर्ण को जगाया और कहा कि वे ‘नींद में सोई सरकार’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
कांग्रेस विधायकों ने कहा कि वे प्रदेश में हो रहे घोटालों और भ्रष्टाचार को लेकर ‘कुंभकर्णी नींद’ में सोई सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में मौजूद गांधी प्रतिमा के सामने ये प्रदर्शन किया।
कांग्रेस विधायक दिनेश जैन कुंभकर्ण बन कर आए और अन्य विधायक हाथ में बीन लेकर चारों तरफ से घेरा बना कर बीन बजाने लगे। करीब दस मिनट तक बीन बजाने के बाद भी जब कुंभकर्ण नहीं जागा तो नेता प्रतिपक्ष श्री सिंघार ने उसे जगाने की कोशिश की, तब जाकर वह जागा। नेता प्रतिपक्ष ने जब कुंभकर्ण से पूछा कि वह क्यों नहीं जाग रहा, तब उसने खुद को सरकार बताते हुए कहा कि उसकी जब इच्छा होगी तभी जागेगा।
प्रदर्शन के बाद नेता प्रतिपक्ष श्री सिंघार ने कहा कि सरकार कुंभकर्ण की नींद सो रही है और प्रदेश में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं, इसलिए इस प्रकार से नाटकीय तरीके से प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का प्रयास किया गया है।