प्रियांश ने जड़ा आईपीएल 2025 का सबसे तेज शतक

मुल्लांपुर 08 अप्रैल (वार्ता) पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्य मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ महज 39 गेंदों शतक बनाकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में सबसे तेज शतक बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए।

आज यहां 22 वर्षीय दाएं हाथ के इस बल्लेबाज प्रियांश चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इस पारी के साथ, प्रियांश आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले लोगों की सूची में शामिल हो गए। वह ट्रैविस हेड (2024) के साथ बराबरी पर हैं। वह क्रिस गेल (30 गेंद, 2013), यूसुफ पठान (37 गेंद, 2010) और डेविड मिलर (38 गेंद, 2013) से पीछे हैं।

प्रियांश ने संकट के समय तूफानी बल्लेबाजी की पथिराना और रवींद्र जडेजा जैसे गेंदबाजों पर करारे प्रहार किये । उनकी यह पारी दिल्ली प्रीमियर लीग में उनके कारनामों की याद दिलाती है, जहां उन्होंने एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। प्रियांश ने अपनी 103 रनों की पारी में नौ छक्के और सात चौके लगाये।

प्रियांश इस शतक के साथ शॉन मार्श (2008), मनीष पांडे (2009), पॉल वल्थाटी (2011), देवदत्त पडिक्कल (2021), रजत पाटीदार (2022), यशस्वी जायसवाल (2022) और प्रभसिमरन सिंह (2023) सहित अनकैप्ड खिलाड़ियों द्वारा आईपीएल शतकों के एक विशेष क्लब में शामिल हो गये है।

 

 

Next Post

ट्रेन से चोरी गया जेवर, मोबाइल सहित 26 लाख रुपए का माल बरामद किया

Tue Apr 8 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इटारसी। ट्रेन में एक यात्री का कीमती मोबाइल और जेवर से भरा बैग चुराने वाला आरोपी बाड़मेर राजस्थान से गिरफ्तार हुआ है। चोरी की शिकायत जबलपुर जीआरपी में दर्ज हुई थी। शून्य पर कायमी होकर जब डायरी […]

You May Like

मनोरंजन