खादी फॉर फैशन प्रदर्शनी

नयी दिल्ली 18 अक्टूबर (वार्ता) खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘खादी फॉर फैशन’ के विजन को विस्तार देते हुए खादीः द फैब्रिक ऑफ फ्रीडम, द लैंग्वेज ऑफ फैशन थीम पर आधारित खादी प्रदर्शनी का आज यहां शुभारंभ किया।

इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (आईआईसी) के गांधी किंग मेमोरियल प्लाजा में यह प्रदर्शनी 22 अक्टूबर तक चलेगी। यह प्रदर्शनी आगंतुकों को खादी की उल्लेखनीय यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करती है- भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी द्वारा हाथ से काते गए कपड़े के रूप में इसकी उत्पत्ति से लेकर स्थिरता और आधुनिक फैशन के प्रतीक के रूप में वर्तमान तक की स्थिति इसमें दर्शायी गई है।

केवीआईसी और निफ्ट के साझा प्रयासों से स्थापित खादी के लिए उत्कृष्टता केंद्र (सीओईके) द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में खादी संस्थानों के साथ सीओईके के डिजाइनरों की टीम द्वारा विकसित खादी के कपड़ों, साड़ियों, घरेलू वस्त्रों और समकालीन डिजाइनों के उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया है, जिसमें कपड़ों की गुणवत्ता और आधुनिक सौंदर्यशास्त्र के साथ पारंपरिक शिल्प कौशल के मिश्रण को भी प्रदर्शित किया गया है।

Next Post

सिर की तलाश में पटरियों की खाक छान रही पुलिस

Fri Oct 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ट्रेन से टकराकर हुई थी युवक की मौत क्षत-विक्षत हालत में मिला था शरीर भोपाल:एक युवक के सिर की तलाश में बागसेवनिया पुलिस पिछले तीन दिनों से रेलवे पटरियों और झाडिय़ों की खाक छान रही, लेकिन सिर […]

You May Like