ऑपरेशन ईगल क्लॉ के तहत पुलिस ने की कार्रवाई
इंदौर: पुलिस द्वारा शहर में मादक पदार्थ व नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन ईगल क्लॉ के तहत नशे के व्यापार करने वालों, पीने का टोकन देने वालों के साथ ही पुड़िया, गांजा व अवैध मादक पदार्थ बेचने व ड्रग पेडलर्स के यहां देर रात छापामार कार्रवाई करते हुए चारों जोनों में 100 से ज्यादा बदमाशों व असामाजिक तत्वों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की. इसी दौरान पुलिस ने चंदन नगर से एक जिलाबदर तथा बाणगंगा से एक गांजे का सप्लायर भी गिरफ्तार किया.
मंगलवार-बुधवार की देर रात पुलिस ने चारों जोनों में पुलिस लाइन से विशेष बल लेकर प्रत्येक थानों की पुलिस के साथ ऑपरेशन ईगल क्लॉ के तहत मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए नशे के धंधे में लिप्त दलालों पर कार्रवाई करते हुए 100 से अधिक को हिरासत में लेकर उनसे यह जानकारी ली कि वह नशे का सामान कहां से लाते व किन्हें बेच रहे थे. इनमें से ड्रग्स सप्लाई करने कुछ आरोपियों से डोजियार भी भरवाए गए, तथा कुछ के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की.
हॉट स्पॉट किए चिन्हित
पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान बाणगंगा क्षेत्र में अवैध गांजे के सप्लायर को एक किलो गांजे के साथ गिरफ्तार भी किया. वहीं चंदननगर पुलिस के हत्थे एक जिलाबदर बदमाश को 126 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि कुछ क्षेत्रों के हॉट स्पॉट चिन्हित किए हैं जहां पर नशे का कारोबार किया जाता है, अब वहां पर निरंतर कार्रवाई की जाएगी.