
इस्तांबुल, 18 अक्टूबर (वार्ता) मध्य तुर्की में पर्यटकों को ले जा रही एक बस शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और कम से कम 20 अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेन्सी सीएनएन तुर्क के मुताबिक,चालक के नियंत्रण खोने के बाद अक्सराय प्रांत के असिपिनार गांव के पास बस पलट गई। बस कप्पाडोसिया जा रही थी और कथित तौर पर जापानी पर्यटकों को ले जा रही थी।
दुर्घटना के संदिग्ध कारणों में तेज गति या ड्राइवर की लापरवाही को लेकर जांच शुरू कर दी गई है।