भोपाल:बागसेवनिया पुलिस ने रेलवे पटरी के किनारे झाडिय़ों से एक युवक क्षत-विक्षत लाश बरामद की है. हालांकि मृतक के सिर का हिस्सा नहीं मिला है. उसके पास मिले मोबाइल से पहचान की गई है. युवक की मौत तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से होना बताई गई है. जानकारी के अनुसार बैतूल निवासी दीपक महोबे (27) गोविंदपुरा में अपने मामा के पास रहता था और एम्स अस्पताल में आउटसोर्स कर्मचारी था. मंगलवार की रात परिजन खाना खाने के बाद सो गए थे.
दीपक कब घर पहुंचा और कब निकला, इसका पता नहीं चला. बुधवार तड़के एक लोको पायलेट ने रेलवे कंट्रोल रूम को रानी कमलापति आउटर के पास किसी व्यक्ति के ट्रेन से टकराने की जानकारी दी थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची बागसेवनिया पुलिस ने सर्चिंग की, लेकिन कुछ नहीं मिला. बुधवार को बताए गए घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर युवक का शव मिला. मोबाइल नंबर से उसकी पहचा दीपक के रूप में हुई. दीपक के सिर का हिस्सा नहीं मिला है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी, जिसे लेकर वह बैतूल चले गए हैं.