देहात थाना पुलिस ने सात चौपहिया वाहनों के काटे चालान
छिंदवाड़ा:ब्लैक फिल्म लगे चौपहिया वाहन शहर में आसानी से देखे जा सकते है जबकि वाहनों में ब्लैक फिल्म लगाने पर शासन द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है इसके बाद भी वाहन मालिक नियमों की अनदेखी कर वाहनों में ब्लैक फिल्म लगवा रहे है. आज देहात थाना पुलिस ने ब्लैक फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की. देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि ब्लैक फिल्म वाहनों में लगाना प्रतिबंधित किया गया है लेकिन फिर भी लोग वाहनों में ब्लैक फिल्म लगवा रहे है.
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश के बाद आज देहात थाना पुलिस ने परासिया रोड़ पर वाहनों की जांच की. जांच के दौरान पुलिस ने सात वाहनों में ब्लैक फिल्म लगी हुई पाया. पुलिस ने सातों वाहनों में लगी ब्लैक फिल्म उतराया और उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की. यही नही पुलिस ने 11 बाइक चालकों पर बिना हेलमेट की कार्रवाई भी की. पुलिस ने चौपहिया वाहन सहित बाइक के खिलाफ धारा 129/177 के तहत चलानी कार्रवाई कर कुल 6800 रुपए जुर्माना किया गया.