लेनदारी-देनदारी में उलझी सहकार ग्लोबल कंपनी

साझेदारी के नाम पर चार धनाढ्यो से ले चुका है करोड़ों रूपये

सिंगरौली : रेत कारोबारी सहकार ग्लोबल कंपनी का कर्ताधर्ता इन दिनों लेनदारी एवं देनदारी में उलझ गया है। ऊर्जाधानी के चार धन्नासेठों से रेत कारोबार में हिस्सेदारी को लेकर करोड़ों रूपये ऐठ लिया है और अब इसी बात को लेकर धन्नासेठों एवं रेत कारोबारी ठेकेदार के बीच बात बिगड़ गई है।दरअसल जिले के रेत कारोबारी सहकार ग्लोबल कंपनी ेके कर्ताधर्ता किसी न किसी मामले को लेकर चर्चाओं में बना रहता है। गढ़वा थाना क्षेत्र के सोन नदी से रेत का अवैध उत्खनन के बाद शहडोल जिले के टीपी सिंगरौली में उपयोग किये जाने के खुलासे के बाद कंपनी बैकफु ट पर आ गई थी। किन्तु आलाधिकारियों के सरंक्षण मिलने के कारण टीपी में फर्जीवाड़ा करने वाले सहकार ग्लोबल कंपनी एफआईआर तक दर्ज नही हो पाई।

वही अब उक्त कंपनी करोड़ों रूपये के लेनदारी-देनदारी में उलझा हुआ है। सूत्र बताते हैं कि चार बड़े धनाढ्यों से रेत में हिस्सेदारी के आड़ में करोड़ों रूपये ऐठ लिया है और अब धनाढ्यों न ही हिस्सेदार ही बना रही है और न ही रकम वापस कर रहा है। इसी बात को लेकर उक्त कंपनी एवं धनाढ्यों के बीच बात बिगड़ गई है। मामला कलेक्टर तक पहुंच चुका है। वही धनाढ्यों ने कुछ रेत खदानों से ठेकेदार का उत्खनन एवं परिवहन कार्य भी बन्द करा दिया है। चर्चाएं हैं कि उक्त ठेकेदार दूसरों के रकम से अवैध कमाई करने का मंशा पाल रखा है। जिसे बड़े जिम्मेदार अधिकारियों का भी संरक्षण है।

Next Post

केन्द्रीय कोयला खान मंत्री से मिले सिंगरौली के पूर्व विधायक

Fri Oct 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा निर्धारण के संबंध में दिया पत्र सिंगरौली :केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री भारत सरकार से सिंगरौली के पूर्व विधायक रामलल्लू बैस ने बीते दिवस कल बुधवार को नई दिल्ली में मुलाकात कर मोरवा […]

You May Like