डेमोक्रेटिक कन्वेंशन से पहले शिकागो में निकाली गई फिलिस्तीन के समर्थन में रैली

डेमोक्रेटिक कन्वेंशन से पहले शिकागो में निकाली गई फिलिस्तीन के समर्थन में रैली

शिकागो, 19 अगस्त (वार्ता) डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन (डीएनसी) की शुरुआत की पूर्व संध्या पर अमेरिका के तीसरे सबसे बड़े शहर शिकागो में फिलिस्तीनी अधिकारों के समर्थन में बड़े पैमाने पर एक रैली निकाली गई है, जिसमें उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के शामिल होने की संभावना है, ताकि आधिकारिक तौर पर देश के प्रमुख पद के लिए उन्हें उम्मीदवार के रूप में नामांकित किया जाए।

प्रदर्शनकारियों ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों की कड़ी निगरानी के तहत शहर की मुख्य मार्गों में से एक मिशिगन एवेन्यू पर रैली निकाली। शहर की जन सुरक्षा सेवा के एक प्रवक्ता ने रविवार को स्पूतनिक को बताया कि रैली में लगभग 600 लोग शामिल हुए थे। पुलिस ने कहा कि रैली के दौरान किसी प्रकार की बाधा और कानून के उल्लंघन की कोई घटना नहीं हुई ।

रैली में शामिल होने वालों में से अधिकतर फिलिस्तीन समर्थक कार्यकर्ता थे, जिनमें से कई ने गाजा पट्टी में इजरायल के सैन्य अभियान की निंदा करते हुए नारे लगाए। इनमें से कुछ लोगों ने अपने हाथों में फिलिस्तीन में मानवीय तबाही को समाप्त करने, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इजरायली कृत्यों की निंदा करने और यहूदी राज्य को धन तथा हथियारों की आपूर्ति को बंद करने की मांग वाले पोस्टर ले रखे थे।

शिकागो में शुरू होने वाले डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन से पहले, कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने सुरक्षा बढ़ा दी है।इलिनोइस के अन्य हिस्सों में अतिरिक्त बलों को लगाया गया है। अगले सप्ताह 50 हजार से अधिक मेहमानों के यहां पहुंचने की उम्मीद है। इनमें दुनिया भर के प्रतिनिधि, संघीय अधिकारी और पत्रकार शामिल होंगे।

Next Post

दोस्त ने दोस्त पर चलाई गोली 

Mon Aug 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को गोली मार कर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर […]

You May Like