जालंधर पंचायत चुनाव में हुआ रिकॉर्ड 66.3 प्रतिशत मतदान

जालंधर, 16 अक्टूबर (वार्ता) पंजाब के जालंधर में मंगलवार को हुए पंचायत चुनाव के दौरान जिले की 695 पंचायतों में शांतिपूर्ण ढंग से रिकॉर्ड 66.3 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं मतदान के तुरंत बाद मतगणना प्रक्रिया भी सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

ज़िला उपायुक्त सह-ज़िला चुनाव अधिकारी डा. हिमांशु अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि जिले की 890 ग्राम पंचायतों में से 195 पंचायतें पहले ही सर्वसम्मति से चुनी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि लोहियां खास ब्लॉक में सबसे अधिक 28 पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी गई। इसी तरह, जालंधर वेस्ट ब्लॉक में 25 पंचायतें, फिल्लौर में 24 पंचायतें और नकोदर में 20 पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी गई। इसके अलावा शाहकोट में 19, भोगपुर में 17, नूरमहल में 15, रुड़कां कलां में 14, मेहतपुर में 13, आदमपुर में 11 और जालंधर ईस्ट ब्लॉक में नौ गांवों में सहमति बनी।

डा.अग्रवाल ने कहा कि जिले के 11 ब्लॉकों आदमपुर, भोगपुर, जालंधर पूर्व, जालंधर पश्चिम, लोहियां खास, मेहतपुर, नकोदर, नूरमहल, फिल्लौर, रुड़का कलां और शाहकोट के 695 गांवों में 66.3 प्रतिशत मतदान हुआ और उसके तुरंत बाद मतों की गिनती हुई। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 815033 मतदाता है,जिनमें 420756 पुरुष, 394268 महिला और नौ अन्य मतदाता शामिल है। उन्होंने कहा कि इनमें से 66.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

डा.अग्रवाल ने बताया कि जिले में 1004 मतदान केंद्रों पर 7,426 मतदान कर्मी नियुक्त किए गए थे। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए एस.एस.पी. हरकमल प्रीत सिंह खख के नेतृत्व में ग्रामीण पुलिस ने समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की।

एस.एस.पी. खख ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए जिले भर में 2500 से अधिक ग्रामीण पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया था। उन्होंने ग्रामीण पुलिस और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।

Next Post

प्लम्बर पर धारदार हथियार से हमला

Wed Oct 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: गोराबाजार थाना अंतर्गत बिलहरी में बदमाश ने  प्लम्बर पर धारदार हथियार से हमला कर चोट पहुंचा दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कुन्दन सिंह ठाकुर 54 वर्ष निवासी स्टेट बैंक के […]

You May Like