जबलपुर: गोराबाजार थाना अंतर्गत बिलहरी में बदमाश ने प्लम्बर पर धारदार हथियार से हमला कर चोट पहुंचा दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कुन्दन सिंह ठाकुर 54 वर्ष निवासी स्टेट बैंक के सामने बिलहरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्लम्बर का काम करता है।
वह एवं उसकी पत्नी सुमन घर के बाहर खड़े थे आपस में चर्चा कर रहे थे रात लगभग 9-30 बजे दानू उर्फ विकास ठाकुर निवासी चैतना मैदान के पास का आया और उससे शराब पीने के लिये 500 रूपये मांगने लगा, उसने रूपये देने से मना किया तोदानू उर्फ विकास ठाकुर ने धारदार हथियार से हमला कर चोट पहुंचा दी।