जबलपुर: पाटन थानांतर्गत ग्राम आरछा के पास एक वेयर हाउस के पीछे सुबह 9 बजे से 12 बजे तक तीन घंटे से एक पांच फीट लंबा कोबरा नाग बैठा था। लोग आते-जाते कोबरा को देखते हुए ठिठक जाते थे और नागराज की गुस्से से भरी तेज फुंफकार से लोगों की घिग्घी बंध जाती थी और वहां से चुपचाप निकल लेते थे।
बाद में स्थानीय विजय श्रीवास ने सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को सूचना दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर देखा कि सर्प इंडियन स्पेक्टिकल कोबरा प्रजाति का नाग है। उमस भरी गर्मी के कारण नाग प्यासा था और थकावट में लोगों व्दारा परेशान करने कारण गुस्से में एक ही जगह बैठकर फुंफकार रहा था।उसे प्यास लगी है ऐसा जानकर श्री दुबे ने नाग को बाटल से पानी पिलाया फिर नाग के सामान्य होने पर उसे पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया