मामला छोटी ग्वालटोली चौराहे के पास सुंदर होटल वाले मार्ग का
इंदौर: जहां विकास की बात आती है तो शरह भर का चक्कर लगाने पर सड़कों की हालत का पता चलता है कि वाहन चालकों के लिए कितना मुश्किल भरा सफर होता है. यहां ख़बर नगर निगम को भी होती है फिर भी आंखे बंद है.कुछ ऐसा ही नज़ारा छोटी ग्वालटोली चौराहे के आस-पास देखने को मिला. कुछ समय पहले इसी चौराहे पर कहीं बड़े-बड़े गड्ढे मौजूद थे तो कही सड़क की गिट्टी फैली हुई थी. इससे रहगीरों और वाहन चालकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था नगर निगम की ओर से यहां का कार्य किया गया लेकिन इस चौराहे से जुड़े छः रास्तों ही हालत ख़स्ता बनी हुई है.
बरसात के करण कहीं सड़क उखड़ कर बह चुकी है और गढ्डे रह गए तो कहीं अधूरे कार्य के चलते असुविधा हो रही है. सुंदर होटल वाले मार्ग की ओर जाने वाले रास्ते पर पिछले एक महिने पहले पाइप लाइन लीकेज हो गई थी जिसको दुरूस्त कर मट्टी से ढक दिया गया जो अब लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. कच्चा होने से वाहन तो फंस ही जाते है यहां एक फिट का पाईप बाहर की ओर निकला हुआ है जिससे रात को वाहन टकरा जाते है. पास के ही एक व्यक्ति द्वारा पाइप से दूसरों को बचाने के लिए एक बल्ली लगाई और बेरिकेट्स भी लगाए. इसी तरह दूसरे मार्ग भी रखरखाव के अभाव की भेंट चढ़ चुके हैं. नगर निगम सिर्फ दिखावा भर कार्य कर खिसक जाती है.
इनका कहना है
यहां दिनभर यातायात का दबाव रहता है. इससे गढ्डे के कारण जाम लग जाता है. निकलने की जगह नहीं होती. यहां से कार बसें भी निकलती है जो इसमें धंस जाती है. हम ने यहां बेरिकेट्स लगाए है.
– गोपीचंद चौरसिया
दिन में कई बार दो पाहिया वाहन चालक इसके कारण गिर जाते है. हम खुद उन्हें उठाते हैं. बाहर निकला पाइप किसी को नज़र नहीं आता. इससे भी लोग टकरा जाते हैं. कई को तो चोटें भी आई.
– मयंक लोगरे
बरसात के कारण सड़क का मटेरियल बह गया और मार्ग पर गड्ढे हो गए. जब से मैं यहां आया हूं ऐसा ही देख रहा हूं. इससे आने-जाने वालों को कई असुविधाएं उठानी पड़ती है. इसे दुरूस्त करवा देना चाहिए.
– रवींद्र त्रिवेदी