उज्जैन: श्रावण मास में महाकाल की दूसरी सवारी सोमवार को उज्जैन में लाव-लश्कर के साथ निकली। भगवान महाकाल ने चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर तो हाथी पर मनमहेश रूप में दर्शन दिए। सवारी देखने के लिए मार्ग पर लाखों भक्त उमड़े। पालकी के लाइव दर्शन कराने के लिए प्रशासन ने चार ट्रक में रथ पर एलईडी की व्यवस्था की थी।
सवारी में जनजातीय समुदाय के 2 दल नृत्य की प्रस्तुति देते चल रहे थे तो सफेद रंग की ड्रेस पहने 350 पुलिस के जवान बैंड बजाते हुए पैदल निकले। शाम 4 बजे मंदिर के सभा मंडप में मंत्री प्रहलाद पटेल ने पूजन किया। मुख्य द्वार पर बंदूक की सलामी के बाद राजा महाकाल पालकी में सवार होकर भक्तों का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकले।
सवारी महाकाल मंदिर से गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहार वाड़ी से रामनुजकोट पहुंची जहां पूजन के बाद कार्तिक चौक, ढाबा रोड, छतरी चौक, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार होते हुए देर शाम मन्दिर पहुंचकर समाप्त हुई।