पैरोल से फरार वारंटी पूना से पकड़ाया

नाम बदलकर होटल का बना था वेटर

जबलपुर: 7 वर्ष से  पैरोल से फरार गैरम्यादी वारंटीं को पूना से पकड़ लिया गया है। पकड़ा गया वारंटी नाम बदलकर होटल में वेटर का काम कर रहा था।  विदित हो कि हत्या के प्रकरण में  सजायाफ्ता श्यामू बर्मन  पिता बहादुर बर्मन निवासी छुई खदान गढा के पैरोल पर (जेल अवकाश) से वापस सजा भुगतने जेल दाखिल न होते हुये फरार हो गया था। न्यायालय    द्वारा  स्थाई वारंट जारी किया गया था।

फरार आरोपित की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप ने दस हजार रूपए का ईनाम घोषित किया था।  पतासाजी के दौरान   मुखबिर से सूचना मिली कि पैरोल से फरार गैरम्यादी वारंटी श्यामू बर्मन निवासी छुई खदान गढा का पूना में अपना नाम बदल कर होटल में वेटर का काम कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देते हुये पूना के होटल जहॉ श्यामू बर्मन नाम बदलकर अपना नाम अमित पटेल बताकर वेटर का काम कर रहा था को पकड़ा जाकर विधिवत कार्यवाही करते हुये जबलपुर लाकर केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया गया है।

Next Post

 नालियां भरी, कचरे के ढेर में चल रही मंडी

Mon Oct 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कृषि उपज मंडी में सफाई व्यवस्था ठप जबलपुर: कृषि उपज मंडी में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है। विगत कई दिनों से यहां सफाई नहीं होने के कारण पूरे मंडी परिसर में गंदगी मची […]

You May Like

मनोरंजन