‘ऑनर रन’ में दौड़े सेना के जवान व नागरिक

जयपुर, (वार्ता) राजस्थान में जयपुर में भारतीय सेना के शूरवीरों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ के तहत आयोजित दौड़ में 500 से अधिक सेना के जवान और अन्य गणमान्य नागरिकों ने पूरे उत्साह से भाग लिया।

सैन्य प्रवक्ता कर्नल अमिताभ शर्मा ने रविवार को बताया कि ‘एक दौड़ शूरवीरों के नाम’ विषय पर आधारित इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय सेना के शूरवीरों के साहस और बलिदान को सम्मानित करना और साथ ही फिटनेस एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल हरबिन्दर सिंह वन्द्रा ने धावकों को ध्वज दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने बताया कि यह दौड़ विजय द्वार, वैशाली नगर से शुरू होकर गाण्डीव स्टेडियम पर समाप्त हुई। प्रसिद्ध मैराथन चैम्पियन अनीता जानू ने भी इस आयोजन में भाग लिया और धावकों का मार्गदर्शन किया। साथ ही जयपुर के धावकों में ‘जयपुर रनर्स’ के सह संस्थापक रवि गोएनका और मुकेश मिश्रा सहित जयपुर रनर्स के अध्यक्ष प्रवीण तिजारिया सहित अन्य धावक शामिल हुए।

कर्नल शर्मा ने बताया कि यह आयोजन केवल एक फिटनेस कार्यक्रम नहीं, बल्कि देशभक्ति और शूरवीरों के प्रति सम्मान का प्रतीक बना। यह दौड़ भारतीय सेना के वीरों को सम्मान देने और फिटनेस को बढ़ावा देने के प्रयास का एक प्रेरणादायक उदाहरण बनी। इस दौड़ में सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल रहे।

उन्होंने बताया कि इसके सफल आयोजन के साथ ही दिसम्बर में होने वाली प्रतिष्ठित ‘ऑनर रन’ की तैयारियां भी जोरों पर हैं। ‘एक दौड़ शूरवीरों के नाम’ विषय पर आधारित इस ऑनर रन का उद्देश्य भारतीय सेना के शूरवीरों और उनके परिवारों को सम्मानित करना है। मुख्य ‘ऑनर रन’ में 21, 10 और पांच किलोमीटर की समयबद्ध श्रेणियां होंगी, जबकि तीन किलोमीटर की बिना समय सीमा के दौड़ भी आयोजित की जाएगी।

Next Post

बंगाल के गेंदबाजों ने उत्तर प्रदेश को बढ़त लेने से रोका

Mon Oct 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लखनऊ (वार्ता) कप्तान आर्यन जुयाल (92) और सिद्धार्थ यादव (73) के साहसिक प्रदर्शन के बावजूद बंगाल के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते मेजबान उत्तर प्रदेश रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप सी मुकाबले में रविवार को अपने घरेलू […]

You May Like

मनोरंजन