बंगाल के गेंदबाजों ने उत्तर प्रदेश को बढ़त लेने से रोका

लखनऊ (वार्ता) कप्तान आर्यन जुयाल (92) और सिद्धार्थ यादव (73) के साहसिक प्रदर्शन के बावजूद बंगाल के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते मेजबान उत्तर प्रदेश रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप सी मुकाबले में रविवार को अपने घरेलू मैदान पर पहली पारी में मेहमान टीम से बढ़त हासिल नहीं कर सका।

इकाना स्टेडियम पर बंगाल की पहली पारी के 311 रन के जवाब में उत्तर प्रदेश की पहली पारी में 292 रन पर सिमट गयी। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय बंगाल ने अपनी दूसरी पारी में बगैर विकेट खोये 141 रन बना लिये थे। अभिमन्यु ईश्वरन 78 और सुदीप चटर्जी 59 रन बना कर क्रीज पर मौजूद थे। मैच के चौथे और अंतिम दिन सोमवार को बंगाल की कोशिश पहले सत्र में तेज खेल कर एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने की होगी ताकि वे मेजबान टीम पर दवाब बना कर सीधी जीत दर्ज कर सकें वहीं यूपी का प्रयास ड्रा मैच से एक अंक बटोरने का होगा।

यूपी की पहली पारी में बढ़त लेने के इरादों पर अनुभवी मुकेश कुमार (43 रन पर चार विकेट) और शाहबाज अहमद 96 रन पर चार विकेट) ने पानी फेरा। शतक की ओर बढ़ रहे आर्यन को मुकेश ने पगबाधा आउट किया। वह अपने कल के स्कोर पर मात्र दो रन ही जोड़ सके वहीं अपने अगले ही ओवर में उन्होने अक्षदीप नाथ (0) का विकेट लेकर मेजबान टीम को जोर का झटका दिया। सौरभ कुमार (7) भी मुकेश का शिकार बने। विपराज निगम (1) और यश दयाल (16) को शाहबाज ने चलता किया। आकिब खान का विकेट मो कैफ ने निकाला। यूपी की आखिरी उम्मीद को भी मुकेश कुमार ने सिद्धार्थ के विकेट के तौर पर तोड़ दिया।

बंगाल की ओर से पहली पारी में खास नहीं करने की कसक अभिमन्यु ईश्वरन ने दूसरी पारी में पूरी की जिसमें उन्हे अपने सहयोगी सुदीप का भरपूर साथ मिला। दोनो के बीच शतकीय साझीदारी को तोड़ने के लिये कप्तान आर्यन ने अपने सभी छह नियमित गेंदबाजों को आजमाया मगर सूरज ढलने तक उन्हे सफलता नहीं मिल सकी थी।

 

Next Post

फ़िल्म तुम्बाड के मेकर्स ने अगली फिल्म 'क्रेजी' की घोषणा की

Mon Oct 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) फ़िल्म तुम्बाड की रिलीज के 06 साल पूरे होने पर मेकर्स ने अगली फिल्म ‘क्रेजी’ की घोषणा की है, जिसमे सोहम शाह लीड रोल में नजर आएंगे। सोहम शाह की फ़िल्म तुम्बाड के री-रिलीज़ ने […]

You May Like