नवभारत न्यूज
उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के निनोरा में मेसर्स प्रतिभा स्वराज प्राइवेट लिमिटेड का लोकार्पण किया। यहां कपड़े और परिधान बनाए जाएंगे। मेसर्स प्रतिभा स्वराज प्रा. लि. को मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम द्वारा जमीन आवंटित की गई है।
इंदौर मार्ग पर निनोरा नवाखेडा के ग्राम कराड़िया में 18.5 एकड़ जमीन पर कपड़े और परिधान इकाई के लिए मेसर्स प्रतिभा स्वराज प्रा. लि. द्वारा करीब 85 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। मार्च 2025 तक यह राशि 145 करोड़ तक पहुंच जाएगी। इसके अलावा आगामी वित्तीय वर्ष में 200 करोड़ से ज्यादा के अतिरिक्त निवेश का प्लान भी तैयार है। इस में 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
चौधरी बोले और निवेश करेंगे
नवभारत से चर्चा में प्रतिभा स्वराज ग्रीन गारमेंट्स के प्रबंध संचालक श्रेयश चौधरी ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज इस कंपनी का लोकार्पण किया है ,यह शुरुआत है हम और भी उज्जैन में निवेश करने वाले हैं। और सीएम डॉ यादव आज गुजरात जा रहे हैं मेरे चाचा वहां रहते हैं उनसे भी निवेश पर चर्चा होगी। यहां की महिलाओं को हम अधिक प्राथमिकता रोजगार के लिए दे रहे हैं ।रोजगार से ज्यादा हम महिला शक्ति का सम्मान कर रहे हैं ।पीथमपुर वाली हमारी इकाई में कुछ वर्षों पहले महिलाओं की सहभागिता मात्र 1% थी लेकिन अब 52% हो गई है। यहां भी हम युवाओं और महिलाओं को अधिक प्राथमिकता देंगे।
अब 12 साल इंतजार नहीं
मुख्मंत्री डॉ यादव ने कहा पहले ऐसी परिपाटी बन गई थी कि उज्जैन में 12 साल बाद ही विकास होता है ,सिंहस्थ जब जब आता है तब तब मध्य प्रदेश सरकार लाखों करोड़ों रुपए लगाकर उज्जैन शहर में निर्माण कार्य करती है और वह सौगात उतनी कारगर साबित नहीं हो पाई जितने की शहर वासियों को जरूरत थी ,ऐसे में बड़ी कंपनियों की दरकार शहर के बेरोजगार लोगों को थी जो अब पूरी होने लगी है। इस क्षेत्र में प्रतिभा कंपनी आ गई है सिक्स लेन बन रहा है और भी होटल बन रही है ,गांव में विकास का सूरज उगा है।
658 करोड़ के भूमि पूजन
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कार्तिक मेला प्रांगण में 658 करोड रुपए की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का भूमि पूजन भी किया। इसमें पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जाने वाली दर्जनों सड़क टू लेन और फोरलेन भी शामिल है ।यह सब सौगात सिंहस्थ के पहले मिल जाएगी।
कपड़े में टांके सिलाई नहीं होगी
नवभारत से खास चर्चा में मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के संचालक राजेश राठौड़ ने बताया कि इसमें टीशर्ट इस तरह से बनाई जाएगी कि उसमें टांके सिलाई नहीं लगेंगे। मशीन खुद टीशर्ट बना देगी और यहां का कपड़ा देश विदेश तक जाएगा। वर्तमान में 500 महिलाओं को यहां पर प्रशिक्षण के साथ नौकरी दी गई है । आगे 5000 महिलाओं तक को रोजगार दिया जाएगा।