दिनेश हत्याकांडः आक्रोशितजनों ने घेरा थाना, दो  गिरफ्तार 

जबलपुर। गढा थाना क्षेत्र अंतर्गत छुईखदान सिद्धेश्वर मंदिर के पास चार बदमाशों ने मिलकर एक युवक की चाकूओं से गोदकर  हत्या कर दी थी वारदात  को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे। हत्या से गुस्साए परिजनों और क्षेत्रीय लोगों ने थाने का घेराव  कर दिया।

पुलिस ने आक्रोशित जनों को बताया कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि फरार आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा इसके बाद आक्रोशितजन शांत हुए।

विदित हो कि छुई खदान निवासी दिनेश झारिया 34 वर्ष  प्राइवेट नौकरी करता था। गत दिवस  रात में खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहा था। इसी दौरान पड़ोसी निहाल केवट अपने दोस्तों के साथ ई-रिक्शा में बैठकर निकला और दिनेश से उलझ गया था। सभी हमलावर शराब के नशे में धुत थे। निहाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर ताबड़तोड़ चाकुओं से दिनेश पर हमला कर दिया और सभी भाग निकले थे। बाद में घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया था।  पूरी वारदात सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी  सिब्बू, निहाल केवट, गौरव उर्फ बूची सेन एवं अज्जू सेन के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। टीआई नीलेश दोहरे ने बताया कि निहाल केवट, अज्जू सेन को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की तलाश जारी हैं।

Next Post

गढ़ा में गुंडई: दुकान में तोड़फोड़, संचालक पर हमला

Sun Nov 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वीडियो हुआ वायरल जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र में बदमाश बेखौफ हो चुके हैं यहां  एक बार फिर बदमाशों की गुंडई देखने को मिली हैं। देर रात बदमाशों ने एक दुकान में जमकर हंगामा करते हुए न केवल […]

You May Like