ओंकारेश्वर
ज्योतिर्लिंग तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में धनतेरस के पावन पर्व पर श्री कुबेर भंडारी महादेव मंदिर पर मंगलवार को प्रातः 4 बजे से 108 कुण्डीय श्री कुबेर महालक्ष्मी महायज्ञ विद्वान पंडितो द्वारा वेद मन्त्रोंचार के साथ सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर करीब 10 हजार से भी अधिक भक्तो ने यज्ञनारायण एवं श्री कुबेर भंडारी महादेव के दर्शन किये
मंदिर संचालक किशोर भाई ने बताया की पूर्व रात्रि में श्री सत्यनारायण भगवान की कथा, एवं भजन संध्या हुई।
महायज्ञ की पूर्णाहुति के बाद कन्या भोजन हुआ अतिथि स्वागत कार्यक्रम के बाद महा प्रसादी भंडारा हुआ जिसमे हजारों भक्तो ने प्रसाफ ग्रहण किये
उल्लेखनीय है की कुबेर ने नर्मदाजी कावेरी संगम के पास घोर तपस्या करी थीं उड़ स्थान पर कुबेर भंडारी का प्राचिन मंदिर भी था।
ओंकारेश्वर बांध बनने से उक्त प्राचीन मंदिर डूब में हो गया।
फिर से नए स्थान पर मंदिर बनाया गया है।