इंदौर: मुख्यमंत्री द्वारा जल स्त्रोतों के संरक्षण के दिए निर्देशानुसार गुरुवार को निगम द्वारा नाले किनारे से 5 मकान और 2 शेड हटाए गए.निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जल स्रोत के संरक्षण के क्रम में नदी नाले किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है.
इसी क्रम में झोन क्रमांक 1 वार्ड क्रमांक 16 अंतर्गत नंदबाग पुलिया के पास नदी किनारे से 5 मकान एवं 2 टीन शेड को जेसीबी एवं पोकलेन के माध्यम से अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई के क्रम में रिमूवल किया गया. कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी विवेश जैन, भवन निरीक्षक तन्मय सिंह एवं रिमूवल विभाग के विनीत तिवारी एवं अन्य उपस्थित थे.