गुजरात से खेल प्रतियोगिता में शामिल होने आया था भोपाल
घटना के समय दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था छात्र
भोपाल:गुजरात के गांधी नगर स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के एक छात्र की भोपाल में होटल की चौथी मंजिल से गिरने से मौत हो गई. वह अपनी टीम के साथ भोपाल में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए आया था. उसकी पूरी टीम गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के कस्तूरबा नगर स्थित होटल में ठहरी हुई थी. घटना के समय छात्र अपने दोस्तों के साथ होटल के कमरे में पार्टी कर रहा था. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक तुषार माली (19) मूलत: राजस्थान के पाली जिले का रहने वाला था. वह गुजरात के गांधी नगर स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था.
भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में केरवा रोड स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. इन प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए तुषार गुजरात से भोपाल आया था. उसके साथ जूनियर और सीनियर समेत यूनिवर्सिटी के कुल 83 छात्र आए हुए हैं. यह छात्र चेतक ब्रिज के पास कस्तूरबा नगर स्थित होटल ओसीएस ब्लू में ठहरे हुए हैं. गुरुवार की रात करीब साढ़े दस बजे तुषार अपने कमरे में सात-आठ दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था. इसी दौरान किसी ने कमरे का दरवाजा खटखटाया. तुषार को लगा कि वार्डन अंदर आ गए तो उसे फटकार मिलेगी, इसलिए वह होटल की खिड़की खोलकर पीछे की तरफ लगी जाली पर चला गया. वहां से करीब बीस कदम आगे पहुंचने पर जाली कटी हुई थी, जिसके कारण वह चौथी मंजिल से सीधे जमीन पर जा गिरा.
साथी छात्रों ने उसे इलाज के लिए एम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां सिर और शरीर में गंभीर चोट लगने के कारण डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. होटल के पीछे साईड लगी है जाली होटल के पीछे साईड प्रत्येक मंजिल पर खिड़की की बराबरी पर एक लोहे की जाली लगी हुई है. इस जाली पर पहुंचकर पीछे की तरफ से साफ-सफाई समेत अन्य काम किए जा सकते हैं. डक्ट के स्थान पर करीब 2 फीट की जाली कटी हुई है, लेकिन इसकी जानकारी छात्र को नहीं थी, जिसके चलते वह सीधे नीचे जा गिरा. पुलिस का कहना है कि तुषार ही अकेला क्यों खिड़की से बाहर की तरफ गया था, इसको लेकर जांच की जा रही है. साथ में पार्टी करने वाले सभी छात्रों से पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. किसानी और दुकान करते हैं परिजन मृतक के पिता किशन माली खेती किसानी के साथ ही पाली राजस्थान में खेती किसानी करते हैं. परिवार में माता-पिता के अलावा बहनें भी हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भोपाल पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर राजस्थान के लिए रवाना हो गए. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.