डीजल लेने गये युवक के साथ बेरहमी से मारपीट

पुलिस चौकी बगदरा पर पीड़ित ने लगाया संरक्षण देने का आरोप

सिंगरौली : बगदरा पुलिस चौकी क्षेत्र के दो युवक अपने मॉ के साथ एसपी दफ्तर पहुंच मारपीट करने वाले आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
बगदरा निवासी प्रदुम्मन कुमार पिता हिरेन्द्र सिंह उम्र 25 वर्ष ने एसपी के यहां आवेदन दिया कि 31 जुलाई की रात करीब 9:45 बजे यूपी सीमावर्ती देवरी बाजार में डीजल लेने गया था। तभी मुन्नालाल, रूधई, लालता सहित आधा दर्जन ग्राम बहेरी के लोगों ने एक राय होकर मारपीट करने लगे। जहां यूपी के 112 नम्बर पर फोन डायल किया ।

मिर्जापुर पुलिस मौके से पहुंच विवाद को शांत कराया। घर वापस आते वक्त उक्त व्यक्तियों ने दिपवा नदी पर पुन: पहुंच लाठी-डंडे से मारपीट शुरू कर दिये थे। इनका इरादा जमीन हड़पने का है। पीड़ित ने बताया कि उक्त लोगों ने इतनी मारपीट किया कि सीने की तीन पसिलियां भी टूट गई। वहां भी यूपी की पुलिस पहुंची और मुझे खलिया अस्पताल में भर्ती कराया। आगे बताया कि बगदरा चौराहा पर मेरी पट्टे की भूमि है। उस पर जबरन कब्जा कर रहे थे। वही उक्त भूमि संबंधि विवाद का मामला सिविल न्यायालय देवसर में प्रकरण विचाराधीन है और इसी न्यायालय से स्थगन का आदेश मिला है।

आगे बताया कि बगदरा चौकी प्रभारी कार्रवाई करने के बदले मुझे एवं मेरी मॉ को उल्टा फंसा देने की धमकी देते हुये कई घण्टे चौकी में बैठाए रहे और इस दौरान डाटते एवं फटकारते हुये टॉचर भी किया। पुलिस लगातार उक्त व्यक्तियों के पक्ष में ही बात कर गंभीर के सों में फंसाने की धमकी भी दी जाती है। इधर आज सोमवार की सुबह रामप्रवेश पिता हिरेन्द्र सिंह के साथ उक्त व्यक्तियों ने मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। पुलिस चौकी बगदरा का अमला सुनवाई तक नही किया। पीड़ित पक्ष ने उक्त मामले में मारपीट करने वाले व्यक्तियों एंव पुलिस चौकी प्रभारी के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

Next Post

कलेक्टर ने जर्जर भवनों के जांच कर दो दिन में मांगा प्रतिवेदन

Tue Aug 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जिले में स्थित जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवनों का सर्वे कर ध्वस्त करने के दिए निर्देश, कलेक्टर का निर्देश जर्जर भवनों में विद्यालय, आंगनवाड़ी संचालित न हो सिंगरौली : जर्जर भवनों के गिरने से होनी वाली अप्रिय दुर्घटनाओं […]

You May Like