अब नहीं करेंगे क्षेत्रीय दलों से गठबंधन: मायावती

लखनऊ 11 अक्टूबर (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी अब किसी भी प्रदेश में चुनाव के लिये क्षेत्रीय दलों से गठबंधन नहीं करेगी।

सुश्री मायावती ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव और इससे पहले पंजाब चुनाव में गठबंधन का अनुभव कड़वा रहा है और इसी के मद्देनजर उन्होने फैसला किया है कि आने वाले चुनावों में उनकी पार्टी किसी भी दल से गठबंधन से परहेज करेगी।

उन्होने एक्स पर पोस्ट किया “ यूपी सहित दूसरे राज्यों के चुनाव में भी बीएसपी का वोट गठबंधन की पार्टी को ट्रांसफर हो जाने किन्तु उनका वोट बीएसपी को ट्रांसफर कराने की क्षमता उनमें नहीं होने के कारण अपेक्षित चुनाव परिणाम नहीं मिलने से पार्टी कैडर को निराशा व उससे होने वाले मूवमेन्ट की हानि को बचाना जरूरी।”

इसी संदर्भ में हरियाणा विधानसभा के चुनाव परिणाम व इससे पहले पंजाब चुनाव के कड़वे अनुभव के मद्देनजर आज हरियाणा व पंजाब की समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय पार्टियों से भी अब आगे गठबंधन नहीं करने का निर्णय, जबकि भाजपा/एनडीए व कांग्रेस/इण्डिया गठबंधन से दूरी पहले की तरह ही जारी रहेगी।

बसपा सुप्रीमो ने कहा “ देश की एकमात्र प्रतिष्ठित अम्बेडकरवादी पार्टी बीएसपी व उसके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट के कारवाँ को हर प्रकार से कमजोर करने की चौतरफा जातिवादी कोशिशें लगातार जारी हैं, जिस क्रम में अपना उद्धार स्वंय करने योग्य व शासक वर्ग बनने की प्रक्रिया पहले की तरह ही जारी रखनी जरूरी।”

उन्होने कहा “ बीएसपी विभिन्न पार्टियों/संगठनों व उनके स्वार्थी नेताओं को जोड़ने के लिए नहीं, बल्कि ’बहुजन समाज’ के विभिन्न अंगों को आपसी भाईचारा व सहयोग के बल पर संगठित होकर राजनीतिक शक्ति बनाने व उनको शासक वर्ग बनाने का आन्दोलन है, जिसे अब इधर-उधर में ध्यान भटकाना अति-हानिकारक।”

Next Post

दिव्यानी कॉलोनी बागली में बनेगा 20 फीट का रावण होगी रंगारंग आतिश बाजी 

Fri Oct 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत बागली। बागली नगर में मुख्य रावण दहन स्थल के साथ-साथ दिव्यानी कॉलोनी में जहां पर 100 से अधिक परिवारों की बस्ती निवासरत हे यहां पर रह वासियों द्वारा विगत 2 वर्ष से पृथक रावण दहन समारोह […]

You May Like

मनोरंजन