
मॉस्को 26 जून (वार्ता) उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) ने नीदरलैंड्स (डच) प्रधानमंत्री मार्क रूटे को संगठन के अगले महासचिव चुने जाने की बुधवार को पुष्टि की।
नाटो की ओर से जारी बयान के मुताबिक सहयोगियों ने श्री रूटे को नाटो के अगले महासचिव के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया है। वह श्री जेन्स स्टोलटेनबर्ग का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल आगामी एक अक्टूबर को समाप्त हो जायेगा।