शहडोल: नदी, तलाब एवं शासकीय जमीनो से लगे पट्टे की जमीन को भूमाफियाओ द्वारा क्रय कर अवैध रुप से कब्जा करते हुए उसे बेंचा जा रहा है। शिकायत के बाद भी तहसील के जिम्मेदार अधिकारियो को जांच करने की फुर्सत नहीं है। उनके द्वारा नदी, तलाब एवं शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने मे रूचि क्यों नहीं ली जा रही है यह समझ के परे है। शासन प्रशासन इसकी सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है और नित नये प्रयास करते हुए नये नये नियम क़ानून बना रहा है किन्तु निचले स्तर पर बैठे सरकार के ये नुमाइंदे अनदेखी करते हुए शासन प्रशासन के मंसूबे मे पानी फेरते नजर आ रहे है। ब्योहारी के वार्ड क्रमांक 01 मुदरिया ताम्रकार पेट्रोल पम्प के बगल मे आराजी खसरा नं. 272 जो शासकीय तलाब है जिसका रकवा 2.1120 हे. है।
भू माफियाओ द्वारा उसमे मिट्टी डालते हुए उसे समतलीय कर उस पर कब्जा कर लिया गया है और उससे लगे अन्य खसरा की जमीन बता कर बिक्री करते हुए शासकीय तलाब का अस्तित्व खत्म किया जा रहा है जिसकी शिकायत सितेश त्रिवेदी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्योहारी से कर तलाब का सीमांकन कराते हुए उसे अतिक्रमण मुक्त कराये जाने की मांग की गयी। शिकायत के संबंध मे अनुविभागीय अधिकारी से बात करने पर उनके द्वारा सितेश त्रिवेदी द्वारा शिकायत किये जाने और शिकायत की जांच हेतु तहसीलदार को पत्र भेजे जाने की बात बताई गयी इसके बाद भी आज तक जांच नही हुई।
जांच क्यों नहीं की जा रही उस पर किसका दबाव है आदि तरह की बातो को लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म है। विचारणीय प्रश्न यह है कि पहले के जमाने मे लोग जनहित मे तलाब, कुंआ, बावली बनवाते थे जिससे भूमि मे जल स्तर बना रहता था और पशु पक्षी भी पानी पी कर अपने गले के कण्ड की प्यास बुझाते थे किन्तु आज के जमाने मे चंद पैसे के लालच मे लोग नदी तलाब का अस्तित्व मिटा रहे है इससे भूमिगत जल का स्तर नीचे तो जा ही रहा है वंही दूसरी ओर पशु पक्षीयों को भी पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। नगर के प्रबुद्ध लोगों द्वारा न्याय प्रिय कमिश्नर, कलेक्टर से उक्त तलाब की जांच करा कर अतिक्रमण मुक्त कराये जाने की मांग समाचार के माध्यम से की जा रही है अब देखना यह है कि जिम्मेदार अधिकारी इसे कितनी गंभीरता से लेते है और तलाब का सीमांकन करा अतिक्रमण मुक्त कराये जाने हेतु क्या कार्यवाही करते है।
इनका कहना है
मुझे अभी तो पत्र नहीं मिला है, दिखवाता हूँ। यदि ऐसा है तो जांच करा कर कार्यवाही की जायेगी।
अजय पाण्डेय
तहसीलदार, तहसील ब्योहारी