दूसरी पारी में 103 पर पांच विकेट गवां कर श्रीलंका हार की कगार पर

डरबन (वार्ता) ट्रिस्टन स्टब्स (122) और कप्तान टेम्बा बावुमा (113) रन की शतकीय पारियों के बाद कगिसो रबाड़ा और मार्को यानसन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को श्रीलंका के दूसरी पारी में 103 रन पर पांच विकेट झटकर जीत की ओर कदम बढ़ा दिया है।

इससे पहले आज दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 366 रन बनाकर पारी घोषित कर श्रीलंका को जीत के लिए 516 रनों का लक्ष्य दिया। ट्रिस्टन स्टब्स (122) और कप्तान टेम्बा बावुमा (113) ने अपने-अपने शतक पूरे किये और टीम को बड़े लक्ष्य की ओर ले गये। दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका को पहली पारी में उसके न्यूनतम स्कोर 42 रन पर ऑलआउट कर 149 रनों बढ़त ली थी। श्रीलंका की ओर से प्रभात जयसूर्या और विश्वा फर्नांडो ने दो-दो विकेट लिये। असिता फ़र्नांडो ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इसके बाद 516 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम के शीर्ष बल्लेबाज कगिसो रबाड़ा और मार्को यानसन की गेंदबाजी के आगे पस्त दिखे। पथुम निसंका (23), दिमुत करुणारत्ने (चार), एंजलो मैथ्यूज (25), कामिंडु मेंडिस (10) और प्रभात जयसूर्या

(एक) रन बनाकर आउट हुये। दिन का खेल समाप्त होने के समय श्रीलंका ने दूसरी पारी में 103 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गवां दिये थे और दिनेश चांदीमल (नाबाद 29) और कप्तान धनंजय डिसिल्वा (नाबाद शून्य) क्रीज पर मौजूद थे।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाड़ा और मार्को यानसन को दो-दो विकेट मिले। गेराल्ड कोएत्जी ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

 

Next Post

श्रीलंका ने नेपाल को 55 रनों से हराया

Sat Nov 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शारजाह 29 नवंबर (वार्ता) शरुजन शनमुगनाथन (62) और लैकविन अबेसिंघे (50) रनों की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने अंडर-19 एशिया कप के ग्रुप बी के एकदिवसीय मुकाबले में आज नेपाल […]

You May Like