शारजाह 29 नवंबर (वार्ता) शरुजन शनमुगनाथन (62) और लैकविन अबेसिंघे (50) रनों की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने अंडर-19 एशिया कप के ग्रुप बी के एकदिवसीय मुकाबले में आज नेपाल को 55 रनों से शिकस्त दी।
234रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसका पहला विकेट 39 के स्कोर पर आकाश त्रिपाठी (19) के रूप में गिरा। इसके बाद तो नेपाल के विकेट लगातार गिरते रहे। श्रीलंकाई गेंदबाजी के आगे मयण यादव (62) के अलावा कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सका। नेपाल की पूरी टीम 46.2 ओवर में 178 पर सिमट गई। अर्जुन कुमाल (12) संतोष यादव (10), नरेन भट्टा (12), उत्तम मगर (17) और नरेन सऊद (16) बनाकर आउट हुये। श्रीलंका की ओर से प्रवीण मनीष ने तीन विकेट लिये। न्यूटन रंजीतकुमार, कुगदास मथुलन, विहास थेवमिक ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। वीरन चामुदिता को एक विकेट मिला।
इससे पहले नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने नौ रन के स्कोर पर पुलिन्दु परेरा (दो) रन का विकेट गवां दिया। उसके बाद डुलनिथ सिगेरा ने शरुजन शनमुगनाथन के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। डुलनिथ सिगेरा (24) रन बनाकर आउट हुये। विमथ दिनसारा (24), शरुजन शनमुगनाथन (62) और लैकविन अबेसिंघे (50) रन बनाकर आउट हुये। कविजा गामगे ने (नाबाद 37) रनों की पारी खेली। श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 233 रन पर ऑलआउट हो गई।
नेपाल की ओर से संतोष यादव ने चार विकेट लिये। युवराज खत्री को दो विकेट मिले। नरेन सऊद और हेमंत धामी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।